Bhagavad Gita 15.6: Verse 6
न तद्भासयते सूर्यो न शशाङ्को न पावकः।
यद्गत्वा न निवर्तन्ते तद्धाम परमं मम।।15.6।।
भावार्थ - Gist
उस परम-धाम को न तो सूर्य प्रकाशित करता है, न चन्द्रमा प्रकाशित करता है और न ही अग्नि प्रकाशित करती है, जहाँ पहुँचकर कोई भी मनुष्य इस संसार में वापस नहीं आता है वही मेरा परम-धाम है৷৷15.6৷৷
Neither the sun, nor the moon nor fire can illuminate that Sovereign Destination; having attained which man returns not (to this world).
व्याख्या - Explanation
1) इस श्लोक में कृष्ण ने दो खास बात बतायी हैं-
(क) उनके धाम को सूर्य, चन्द्र और अग्नि प्रकाशित नहीं कर सकते और
(ख) उस धाम को प्राप्त होकर जीव फिर लौटकर संसार में नहीं आते।
2) दृश्य जगत् में सूर्य के समान प्रकाशस्वरूप कोई चीज नहीं है। सूर्य भी उस परमधाम को प्रकाशित करने में असमर्थ है, फिर सूर्य से प्रकाशित होने वाले चन्द्र और अग्नि उसे कैसे प्रकाशित कर सकते हैं ?
3) हम भगवान् के अंश हैं- ‘ममैवांशो जीवलोके’- (15.7)। इसलिये कृष्ण का धाम ही हमारा धाम है। इसी कारण उस धाम को प्राप्त होने पर संसार में लौटकर नहीं आना पड़ता। जब तक हम वहाँ नहीं पहुँचते, तब तक हम मुसाफिर की तरह अनेकों योनियों में घूमते रहते हैं।
अब कृष्ण बताते हैं कि जीव उनसे अभिन्न होते हुए भी उससे क्या भूल हो रही है, जिससे उसे नित्य प्राप्त कृष्ण के परमधाम का अनुभव नहीं हो रहा है।
1 In this verse Krishna has made two important points:
2 In this visible world there exists no light source comparable to the sun; its brilliance and effulgence are unmatched. When even the sun cannot illumine the Divine abode of Krishna, how can the moon and fire which receive their power from the sun, illumine that Supreme Abode?
3 We are fragments of Krishna (15.7); thus Krishna’s house is our only true home. Once we reach it, we never come back to this world. But until we reach it, we have to go like homeless travellers through endless life forms.
Now Krishna explains the deluded state of the living creature and why he is unable to experience the Supreme abode of Krishna, who is every moment accessible to him.