Bhagavad Gita 2.46

Bhagavad Gita 2.46: Verse 46

यावानर्थ उदपाने सर्वतः सम्प्लुतोदके ।
तावान्सर्वेषु वेदेषु ब्राह्मणस्य विजानतः ॥2.46॥

भावार्थ - Gist

सब ओर से परिपूर्ण जलाशय के प्राप्त हो जाने पर छोटे जलाशय में मनुष्य का जितना प्रयोजन रहता है, ब्रह्म को तत्व से जानने वाले ब्राह्मण का समस्त वेदों में उतना ही प्रयोजन रह जाता है॥2.46॥

The extent of interest a man, having found a reservoir, full of water on all sides, has in water, filled in small ponds similar amount of interest the person, who obtains enlightenment, has in Vedas.

व्याख्या - Explanation