Bhagavad Gita 2.55

Bhagavad Gita 2.55: Verse 55

श्रीभगवानुवाच
प्रजहाति यदा कामान्‌ सर्वान्पार्थ मनोगतान्‌ ।
आत्मयेवात्मना तुष्टः स्थितप्रज्ञस्तदोच्यते ॥2.55॥

भावार्थ - Gist

श्री भगवान्‌ बोले- हे अर्जुन! जिस काल में यह पुरुष मन में स्थित सम्पूर्ण कामनाओं को भलीभाँति त्याग देता है और आत्मा से आत्मा में ही संतुष्ट रहता है, उस काल में वह स्थितप्रज्ञ कहा जाता है॥2.55॥

Krishna spoke – O son of Pratha( Kunti) ! When the seeker effectively rids him of all the desires arising in his mind and attains a state of self-contentment, at that stage he is said to be of stable intelligence.

व्याख्या - Explanation