Bhagavad Gita 2.56: Verse 56
दुःखेष्वनुद्विग्नमनाः सुखेषु विगतस्पृहः ।
वीतरागभयक्रोधः स्थितधीर्मुनिरुच्यते ॥2.56॥
भावार्थ - Gist
दुःखों की प्राप्ति होने पर जिसके मन में उद्वेग नहीं होता, सुखों की प्राप्ति में सर्वथा निःस्पृह है तथा जिसके राग, भय और क्रोध नष्ट हो गए हैं, ऐसा मुनि स्थिरबुद्धि कहा जाता है॥2.56॥
The one who feels no grief at the onset of great miseries, and no elation at the onset of great joys and who has achieved complete freedom from attachment, fear and anger, is said to be a person of stable intelligence.
व्याख्या - Explanation