Bhagavad Gita 2.70

Bhagavad Gita 2.70: Verse 70

आपूर्यमाणमचलप्रतिष्ठं-
समुद्रमापः प्रविशन्ति यद्वत्‌ ।
तद्वत्कामा यं प्रविशन्ति सर्वे
स शान्तिमाप्नोति न कामकामी ॥2.70॥

भावार्थ - Gist

जैसे नाना नदियों के जल सब ओर से परिपूर्ण, अचल प्रतिष्ठा वाले समुद्र में उसको विचलित न करते हुए ही समा जाते हैं, वैसे ही सब भोग जिस स्थितप्रज्ञ पुरुष में किसी प्रकार का विकार उत्पन्न किए बिना ही समा जाते हैं, वही पुरुष परम शान्ति को प्राप्त होता है, भोगों को चाहने वाला नहीं॥2.70॥

Just as waters of different rivers enter the ocean, which though full, remains undisturbed; likewise the man in whom all enjoyments are merged attains tranquillity, but not he, who hankers after such enjoyments.

व्याख्या - Explanation

अब अर्जुन के अन्तिम प्रष्न- ‘स्थित प्रज्ञ चलता कैसे है?’ का उत्तर देते हुए कहते हैं-

A person having controlled senses, alone attains Divine peace and not the one hankering for material enjoyments.

Now Lord Krishna answers Arjun’s last question- how does a man of stable wisdom walk?