Bhagavad Gita 3.10,11

Bhagavad Gita 3.10,11: Verse 10,11

सहयज्ञाः प्रजाः सृष्ट्वा पुरोवाच प्रजापतिः।
अनेन प्रसविष्यध्वमेष वोऽस्त्विष्टकामधुक्।।3.10।।
देवान्भावयतानेन ते देवा भावयन्तु वः।
परस्परं भावयन्तः श्रेयः परमवाप्स्यथ।।3.11।।

भावार्थ - Gist

प्रजापति ब्रह्मा ने कल्प के आदि में यज्ञ सहित प्रजाओं को रचकर उनसे कहा कि तुम लोग इस यज्ञ द्वारा वृद्धि को प्राप्त होओ और यह यज्ञ तुम लोगों को इच्छित भोग प्रदान करने वाला हो  तुम लोग इस यज्ञ द्वारा देवताओं को उन्नत करो और वे देवता तुम लोगों को उन्नत करें। इस प्रकार निःस्वार्थ भाव से एक-दूसरे को उन्नत करते हुए तुम लोग परम कल्याण को प्राप्त हो जाओगे॥3.10,11॥

At the beginning, when the creator (Prajapati) created living beings with sacrifice (Yajna) and said, “By this shall you propagate; let this fulfil all your requirements for the sacrifice (Yajna).” By this gratify the gods and let the gods foster you, these caring for each other selflessly through your duties, you shall attain to the supreme good.

व्याख्या - Explanation