Bhagavad Gita 3.32

Bhagavad Gita 3.32: Verse 32

ये त्वेतदभ्यसूयन्तो नानुतिष्ठन्ति मे मतम्।
सर्वज्ञानविमूढांस्तान्विद्धि नष्टानचेतसः।।3.32।।

भावार्थ - Gist

परन्तु जो मनुष्य मुझमें दोषारोपण करते हुए मेरे इस मत के अनुसार नहीं चलते हैं, उन मूर्खों को तू सम्पूर्ण ज्ञानों में मोहित और नष्ट हुए ही समझ॥3.32॥

Know thou that those who finding fault with My teachings, do not follow them, are the unintelligent ones deluded by all forms of knowledge; consider them as already dead or facing destruction.

व्याख्या - Explanation