Bhagavad Gita 4.20

Bhagavad Gita 4.20: Verse 20

त्यक्त्वा कर्मफलासङ्गं नित्यतृप्तो निराश्रयः।
कर्मण्यभिप्रवृत्तोऽपि नैव किञ्चित्करोति सः।।20।।

भावार्थ - Gist

जो पुरुष समस्त कर्मों में और उनके फल में आसक्ति का सर्वथा त्याग करके संसार के आश्रय से रहित हो गया है और परमात्मा में नित्य तृप्त है, वह कर्मों में भलीभाँति बर्तता हुआ भी वास्तव में कुछ भी नहीं करता॥4.20॥

The one who has relinquished all attachment for actions as well as for their fruits, who seeks no support (from the material world) and is contented at all times, he performs no fruitive actions even though he may be constantly engaged in activities.

व्याख्या - Explanation

प्रकृति निरन्तर क्रियाषील हैं। अतः जब तक प्रकृति के गुणों (क्रिया और पदार्थ) से सम्बन्ध है, तब तक कर्म न करते हुए भी मनुष्यों का कर्मों के साथ सम्बन्ध हो जाता है। प्रकृति के गुणों से सम्बन्ध न रहने पर मनुष्य कर्म करते हुए भी कुछ नहीं करता है।

Nature is constantly active. Hence as long as one is related to the modes of nature (objects and activities) he will remain related to the fruitive actions even though he may not be performing any activity. On severing the relationship with modes of nature he remains a non-doer even while performing activities.