Bhagavad Gita 6.2

Bhagavad Gita 6.2: Verse 2

यं संन्यासमिति प्राहुर्योगं तं विद्धि पाण्डव।
न ह्यसंन्यस्तसङ्कल्पो योगी भवति कश्चन।।6.2।।

भावार्थ - Gist

हे अर्जुन! जिसको संन्यास (गीता अध्याय 3 श्लोक 3 की टिप्पणी में इसका खुलासा अर्थ लिखा है।) ऐसा कहते हैं, उसी को तू योग (गीता अध्याय 3 श्लोक 3 की टिप्पणी में इसका खुलासा अर्थ लिखा है।) जान क्योंकि संकल्पों का त्याग न करने वाला कोई भी पुरुष योगी नहीं होता॥6.2॥

O Arjun! What people call renunciation should be understood by you as Yoga, because without renouncing all worldly resolves a man cannot become (any kind of ) a yogi.

व्याख्या - Explanation

मन में जो स्फुरणाएँ (बातें याद) आती हैं उनमें से जिस स्फुरणा के साथ मन चिपक जाता है, वह ‘संकल्प’ हो जाता है। उस संकल्प का त्याग किये बिना कोई भी मनुष्य ‘योगी’ नहीं हो सकता, अपितु ‘भोगी’ होता है। कारण कि भगवान् के साथ सम्बन्ध का नाम योग है, किन्तु जिसके अन्तः करण में पदार्थों का राग हो, वह (पदार्थों से सम्बन्ध मानने के कारण) ‘भोगी’ ही होगा, ‘योगी’ नहीं हो सकता।

Many impulses rise up in the mind; out of these, the impulse which attaches the mind to itself becomes a resolve. Unless the striver forsakes that resolve, he cannot be a Yogi- rather he would be indulging in sense- enjoyment. The reason for this is that only attachment to God is called yoga. But the one whose mind and intellect are attached to material things is a sense-enjoyer and not a yogi.