Bhagavad Gita 13.31

Bhagavad Gita 13.31: Verse 31

अनादित्वान्निर्गुणत्वात्परमात्मायमव्ययः।
शरीरस्थोऽपि कौन्तेय न करोति न लिप्यते।।13.31।।

भावार्थ - Gist

हे कुन्तीनन्दन ! यह (पुरुष स्वयं) अनादि होने से (और) गुणों से रहित होने से अविनाशी परमात्म-स्वरूप ही है। यह शरीर में रहता हुआ भी न करता है (और) न लिप्त होता है।॥13.31॥

O son of Kunti! The self being without beginning and without attributes (gunas) is verily a form of Imperishable Parmatma (Supreme soul. Though dwelling in the body, it neither acts nor gets absorbed (in the material world).

व्याख्या - Explanation