Bhagavad Gita 18.60

Bhagavad Gita 18.60: Verse 60

स्वभावजेन कौन्तेय निबद्धः स्वेन कर्मणा।
कर्तुं नेच्छसि यन्मोहात्करिष्यस्यवशोऽपि तत्।।18.60।।

भावार्थ - Gist

हे कुन्तीपुत्र! जिस कर्म को तू मोह के कारण करना नहीं चाहता, उसको भी अपने पूर्वकृत स्वाभाविक कर्म से बँधा हुआ परवश होकर करेगा ৷৷18.60॥

O Arjuna, that action which through delusion you do not want to do, bound by your own acts born of your nature, you will helplessly perform

व्याख्या - Explanation