KRISHNA KUNJ, 14/E/63, Mansarovar yojna, Sector 1, Jaipur-302020
+91 9799648308

Registration for Advanced Bhagavad Gita Online Course

Registrations for this course are now closed.
Registrations for the new batch will start later.

इस कोर्स के नामांकन अब बंद हो चुके हैं। अगले बैच के लिए
नामांकन कुछ समय बाद शुरू होंगे।

गीता संजीवनी एडवांस कोर्स परिचय

पहले एडवांस कोर्स का प्रारंभ: जनवरी 2021
कोर्स का प्रारूप व संरचना:

लार्ड जगन्नाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत वर्ष 2008 से जयपुर में गीता की कक्षाएं अनेक केन्द्रों पर चल रही थीं। इतने वर्षों में हजारों लोग गीता के इस कार्यक्रम से जुड़ चुके थे।

ग्यारह साल तक गीता को नए और अनोखे तरीकों से पढ़ाने के बाद ट्रस्ट के फाउंडर आचार्य श्रीमान भूपेंद्र तायल को सन 2019 में ऐसी प्रेरणा हुई कि गीता के वार्षिक कोर्स में भगवान की वाणी का जितना लाभ साधकों को प्राप्त हो रहा है, उसके अतिरिक्त भी गीता की बातों में गहरा अर्थ है और मर्म की बात है जिसे साधकों तक पहुँचाया जा सकता है इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए उन्होंने गीता के एडवांस कोर्स की परिकल्पना की इस कोर्स की समय सीमा रेगुलर कोर्स से ज्यादा होगी और इसमें जोर रहेगा भगवान की बातों को आचरण में लाने पर

श्रीमान भूपेंद्र तायल को लगने लगा था कि गीता के कोर्स को कर लेना, परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाना, मेरिट लिस्ट में नाम आ जाना, इतना काफी नहीं है अक्सर साधक कोर्स में पढ़ी हुई बातों को परीक्षा तक ही याद रखते हैं और उनके अपने भावों में स्थायी परिवर्तन नहीं आता

लार्ड जगन्नाथ ट्रस्ट के अंतर्गत पिछले ग्यारह साल से जयपुर में गीता को समझाने का कार्य विभिन्न केन्द्रों में चल रहा था अब गीता की उस समझ को एक नए स्तर पर ले जाने की परिकल्पना गुरुदेव के मानस-पटल पर उभरने लगी

कृष्ण की प्रेरणा और अपने इतने वर्षों के अनुभव के आधार पर आचार्य भूपेंद्र तायल ने एक नई पुस्तक लिखी – “गंतव्य की ओर” यानी जानने योग्य, प्रसन्न करने योग्य और पूर्ण समर्पण करने योग्य भगवान् को पाने का भाव ऐसा बढ़े कि पढ़ने वालों को उन्हीं के रंग में रंग डाले यह रंग ऐसा चढ़े कि कभी उतरे ही नहीं, कभी फीका ही न पड़े, बल्कि दिन-प्रतिदिन गाढ़ा होता जाए, साधक को भक्त बना दे, भक्त को प्रेमी बना दे और प्रेमी को प्रियतम गोविन्द से मिला दे
गीता के इस एडवांस कोर्स की समय सीमा डेढ़ साल है और इसकी टेक्स्टबुक है “गंतव्य की ओर”

गीता की श्रेष्ठ व सूक्ष्म व्याख्या के अतिरिक्त इस कोर्स में उन्होंने भक्ति का स्वरुप बताने वाले “नारद भक्ति सूत्र” और कलियुग में प्रकट होने वाले श्रीराधाकृष्ण के मिलित अवतार चैतन्य महाप्रभु की विलक्षण लीलाओं का भी समावेश किया

आचार्य भूपेंद्र तायल ने जिस एडवांस कोर्स की संरचना की थी उसका पहला सत्र अब पूर्णता की ओर अग्रसर हो चुका है

जो साधक गीता एडवांस कोर्स के इस पहले सत्र में शुरू से लेकर आज तक जुड़े रहे हैं, उन्होंने इस कोर्स के बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं अत्यंत भावपूर्ण और स्पष्ट शब्दों में व्यक्त की हैं उन्होंने इस कोर्स का प्रभाव अपने दैनिक जीवन व अपने आचरण में अनुभव किया है कुछ साधक एडवांस कोर्स की कक्षाओं को भगवान के प्रति भक्तिपूर्ण समर्पण की रसमयी श्रृंखला के रूप में देखते हैं

भूपेंद्र तायल सर के द्वारा प्रवाहित यह गीता संजीवनी गंगा आज भी कृष्ण प्रेम के प्रशांत महासागर में लीन होने के लिए नवीन तरंगों का कलरव लिए आगे बढ़ रही है
आप में से जो भी व्यक्ति गीताप्रेमी है और जो कृष्ण भक्त श्रीमान तायल सर के प्रचार-कार्य और प्रभाव से परिचित हैं, उन्हें यह जानकर ख़ुशी होगी कि अब अगस्त 2023 से इस कोर्स का नया सत्र आरम्भ होने वाला है जिससे जुड़ने के लिए कुछ साधक रजिस्ट्रेशन भी करा चुके हैं

Online Gita advanced course

⭐ अवधि: 1.5 वर्ष
⭐ आरंभ होने की तिथि : अगस्त 2023 
⭐ माध्यम: यह कोर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा आयोजित किया जाएगा।
⭐ उद्देश्य : कोर्स में यद्यपि गीता की विस्तृत व्याख्या होगी, किंतु इसमें गीता की बातों को आचरण में लाने पर विशेष जोर दिया जाएगा।

इस कोर्स की मुख्य बातें निम्नलिखित हैं:


✅ इसकी निर्देशित पाठ्य पुस्तक होगी।

✅ पूरे कोर्स की उपयोगिता और बढ़ाने के लिए गीता को भावपूर्ण एवं सरल हिंदी भाषा में समझाया जाएगा।

✅ भक्ति के सिद्धांत सूत्रों का परिचय।

✅ भगवान के भक्तों की भावभीनी कहानियाँ

✅ Interactive Classes.

✅ गीता के हर अध्याय के साथ आपके प्रश्नों का समाधान किया  जाएगा।

✅ इस पूरे कोर्स का शुल्क ₹3500 मात्र है। इसमें लगभग ₹1000 का स्टडी मैटेरियल आपको भिजवाया जाएगा।

✅ सप्ताह में 2 घंटे की केवल 1 क्लास होगी।

पात्रता :
1) ट्रस्ट के द्वारा संचालित 6 माह  के कोर्स (भगवद्गीता रेगुलर ऑनलाइन या ऑफलाइन) की अंतिम चरण की परीक्षा को पास करना। 

या 

2) भगवद्गीता की अच्छी जानकारी होना। 

इस कोर्स में भगवद्गीता के साथ साथ हम भक्ति मार्ग में आगे बढ़ने में योगदान देने वाले महापुरुषों के बारे में पढ़ेंगे:
1) नारद भक्ति सूत्र की भी व्याख्या सहित चर्चा होगी।
2) कृष्ण भक्ति में राधा रानी के भाव महानतम कहे गए हैं। उनके भावों का अनुभव करने के लालच में श्री कृष्ण ने राधा भाव में चैतन्य महाप्रभु के रूप में अवतार लिया था। यद्यपि उनका यह अवतार गूढ़तम है, फिर भी उसका अध्ययन किया जाएगा ।

इस कोर्स में थ्योरेटिकल नॉलेज के साथ-साथ प्रैक्टिकल एप्लीकेशन पर भी ध्यान दिया जाएगा।

हमारी भगवद्गीता क्लास के साधकों का भगवद गीता ऑनलाइन क्लास के बारे में विचार
Feedback for our Bhagavad Gita Online Classes
Sr. Official from Airport Authority of India, Currently pursuing Bhagavad Gita Advanced Course
Shri Narendra Vashishta, DATA Infosys. Currently Pursuing Bhagvad Gita Advanced Course
Shri KL Sharma, pursuing Gita Advanced Course
Dr. Pallavi Bhatt, Prof. Manipal University, Currently pursuing Bhagavad Gita Advanced Course.
Shri G. Lal, presently working with Airport Authority of India. Currently pursuing Bhagavadgita advanced course. Gita Acharya for last 2 years.

भगवद् गीता हिंदी एडवांस कोर्स की मुख्य विशेषताएं:

Bhagwad Gita Advanced Online Course in Hindi Highlights:

Special features of the Course

Explanation of principles of devotion.

Heart touching stories of lives and influence of Krishna’s devotees.

Lively interactive classes.

Note: Click the Pay Now button below to pay the registration fee. Once the registration fee is paid, you will redirected to a registration form to complete the registration. 

नोट: रजिस्ट्रेशन फीस भरने के लिए Pay Now बटन पर क्लिक करें।  फीस भरने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखेगा जिसे भर कर आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।


In case of any queries kindly call on +91-8949794967

अगर आपके पास कुछ प्रश्न हैं तो आप इस नंबर +91-8949794967 पर कॉल करके पूछ सकते हैं