Bhagavad Gita 2.1: Verse 1
अर्जुन की कायरता के विषय में श्री कृष्णार्जुन-संवाद
संजय उवाच
तं तथा कृपयाविष्टमश्रुपूर्णाकुलेक्षणम् ।
विषीदन्तमिदं वाक्यमुवाच मधुसूदनः ॥2.1॥
भावार्थ - Gist
संजय बोले-वैसी कारयता से व्याप्त हुए उन अर्जुन के प्रति, जो कि विषाद कर रहे हैं (और) आँसुओं के कारण जिनके नेत्रों की देखने की षक्ति अवरूद्ध हो रही है, भगवान् मधुसूदन यह (आगे कहे जाने वाले) वचन बोले। ॥2.1॥
Madhusudana (He who destroyed the demon named Madhu), addressed the following words to Arjuna, who was overwhelmed with compassion and in deep distrees and whose eyes were flooded with tears of despondence.

व्याख्या - Explanation