Bhagavad Gita 2.8

Bhagavad Gita 2.8: Verse 8

न हि प्रपश्यामि ममापनुद्या
द्यच्छोकमुच्छोषणमिन्द्रियाणाम्।
अवाप्य भूमावसपत्नमृद्धम्
राज्यं सुराणामपि चाधिपत्यम्।।2.8।।

भावार्थ - Gist

क्योंकि भूमि में निष्कण्टक, धन-धान्य सम्पन्न राज्य को और देवताओं के स्वामीपने को प्राप्त होकर भी मैं उस उपाय को नहीं देखता हूँ, जो मेरी इन्द्रियों के सुखाने वाले शोक को दूर कर सके॥2.8॥

Even on obtaining undisputed sovereignty and an affluent kingdom on this earth as well as lordship over the gods in heaven, I do not see any remedy that can remove my grief, which withers my senses.

व्याख्या - Explanation