Bhagavad Gita 2.24

Bhagavad Gita 2.24: Verse 24

अच्छेद्योऽयमदाह्योऽयमक्लेद्योऽशोष्य एव च ।
नित्यः सर्वगतः स्थाणुरचलोऽयं सनातनः ॥2.24॥

भावार्थ - Gist

यह शरीरी काटा नहीं जा सकता, यह जलाया नहीं जा सकताा, (यह) गीला नहीं किया जा सकता और (यह) सुखाया भी नहीं जा सकता (कारण कि) यह नित्य रहने वाला, सबमें परिपूर्ण, अचल, स्थिर स्वभाव वाला (और) अनादि है। ॥2.24॥

This deathless soul cannot be cleaved, immolated, inundated or dried, since it is everlasting, complete in itself, immovable, constant in nature and without beginning or end.

व्याख्या - Explanation