Bhagavad Gita 3.13

Bhagavad Gita 3.13: Verse 13

यज्ञशिष्टाशिनः सन्तो मुच्यन्ते सर्वकिल्बिषैः।
भुञ्जते ते त्वघं पापा ये पचन्त्यात्मकारणात्।।3.13।।

भावार्थ - Gist

यज्ञ से बचे हुए अन्न को खाने वाले श्रेष्ठ पुरुष सब पापों से मुक्त हो जाते हैं और जो पापी लोग अपना शरीर-पोषण करने के लिए ही अन्न पकाते हैं, वे तो पाप को ही खाते हैं॥2.13॥

The most superior persons, experiencing the remains of yagya get freedom from all sins. But those sinners who cook only for themselves eat sins only.

व्याख्या - Explanation

मनुष्य के पास शरीर, योग्यता, पद, अधिकार, विद्या आदि जो कुछ है, वह सब मिला हुआ है और बिछुड़ने वाला है। वह अपना और अपने लिये नहीं है, प्रत्युत दूसरों की सेवा के लिये है।
मिली हुई चीज को दूसरे की सेवा में लगा दिया, तो अपने घर का क्या खर्च हुआ। मुफ्त में कल्याण हो गया। कृष्ण कहते हैं कि इससे पापों से मुक्ति प्राप्त हो जाती है। भक्त सभी चीजों को कृष्ण की मानता है। जो भी वस्तु हमें प्राप्त होती है, वह कृष्ण की कृपा से ही हमारे द्वारा उनका समुचित उपयोग करने के लिये प्राप्त होती है। अतः उसको उनकी सेवा में लगा दें, तो दिल में उनके प्रति प्रेम बढ़ेगा। पर यदि हम (भोग बुद्धि से) अपने लिये ही कर्म करते हैं, तो पाप को ही खाते हैं।
इसको दूसरे ढंग से देखें, तो जो कुछ भी हम खायें, यदि श्रीकृष्ण को अर्पण करने के बाद प्रसाद के रूप में खायेंगे, तो पापों से मुक्ति होगी। इसी तरह जो भी पकायंे, उसे इस भाव से पकायें कि यह मैं भगवान् के लिये पका रहा हूँ। उस भोजन का असर ही बदल जायेगा।

  1. Body, capability, position, power etc., whatever is possessed by a man      has all been given to him and would leave him eventually. They arte neither his nor for him but are for the service of others. All the men are for the benefit of others and working for the service of others they could get the self realization easily.
  2.  If that, which has been obtained, has been put to others service what has been spent that belonged to us. We are benefited for nothing .Utilising the available things in the service of the world led to the fulfillment of Karmayoga. Krishna mentions this way the sins are destroyed as well.
  3.  A devotee considers all the things to belong to Krishna and hence everything he possess is meant only for Krishna’s service .Hence, if  those things are put in His service love for Krishna would increase .But if we work for our benefit ( for sense enjoyment)we eat sins only.
  4. If look at it differently if we eat only those things which have been first offered to Krishna then we would get freedom from sins. Similarly whatever we cook should be cooked with the feelings that it is being prepared for Krishna. The effect of such a food would be entirely  different.