Bhagavad Gita 11.9: Verse 9
सञ्जय उवाच
एवमुक्त्वा ततो राजन्महायोगेश्वरो हरिः।
दर्शयामास पार्थाय परमं रूपमैश्वरम्।।11.9।।
भावार्थ - Gist
संजय बोले- हे राजन्! महायोगेश्वर और सब पापों के नाश करने वाले भगवान ने इस प्रकार कहकर उसके पश्चात अर्जुन को परम ऐश्वर्ययुक्त दिव्यस्वरूप दिखलाया॥9॥
Sanjay spoke: O mighty king! Having spoken thus, Hari (Shri Krishna), great Lord of mystic powers, displayed to Arjuna His supreme glorious cosmic form.
व्याख्या - Explanation
कृष्ण को महायोगेश्वर कहने का तात्पर्य है कि वे सम्पूर्ण योगों के ईश्वर हैं। सब योग उनके ही अन्तर्गत हैं।
Referring to Krishna as Mahayogeshwar (Great Lord of mystic powers) means that He is the overlord of all mystic powers; all of them are under His command.