Bhagavad Gita 14.23: Verse 23
उदासीनवदासीनो गुणैर्यो न विचाल्यते।
गुणा वर्तन्त इत्येव योऽवतिष्ठति नेङ्गते।।14.23।।
भावार्थ - Gist
जो उदासीन भाव में स्थित रहकर किसी भी गुण के आने-जाने से विचलित नही होता है और गुणों को ही कार्य करते हुए जानकर एक ही भाव में स्थिर रहता है।।14.23।।
He who stays like one unconcerned, who cannot be moved by the modes of nature and situated in the self, remains ever unwavering and unaffected, knowing that it is only the modes which act.
व्याख्या - Explanation