Bhagavad Gita 1.12: Verse 12
दोनों सेनाओं की शंख-ध्वनि का वर्णन
तस्य सञ्जनयन्हर्षं कुरुवृद्धः पितामहः ।
सिंहनादं विनद्योच्चैः शंख दध्मो प्रतापवान् ।। 12।।
भावार्थ - Gist
कौरवों में वृद्ध बड़े प्रतापी पितामह भीष्म ने उस दुर्योधन के हृदय में हर्ष उत्पन्न करते हुए उच्च स्वर से सिंह की दहाड़ के समान गरजकर शंख बजाया॥12॥
Then Bhisma, the glorious grand-old great uncle of Kauravas, roared loudly like a lion, and blew his conch with great power, to cheer Duryodhana’s sinking heart.
व्याख्या - Explanation
द्रोणाचार्य के कुछ भी न बोलने पर दुर्योधन का मानसिक उत्साह भंग हुआ देखकर भीष्म उसे प्रसन्न करने के लिये सिंह के समान गरज कर शंखनाद करते हैं।
The grand old man of the Kaurava race, their glorious grand-uncle Bhisma, cheering Duryodhana roared loudly like a lion and blew his conch.