Bhagavad Gita 2.28: Verse 28
अव्यक्तादीनि भूतानि व्यक्तमध्यानि भारत ।
अव्यक्तनिधनान्येव तत्र का परिदेवना ॥2.28॥
भावार्थ - Gist
हे अर्जुन! सम्पूर्ण प्राणी जन्म से पहले अप्रकट थे और मरने के बाद भी अप्रकट हो जाने वाले हैं, केवल बीच में ही प्रकट हैं, फिर ऐसी स्थिति में क्या शोक करना है?॥2.28॥
O Arjuna, all beings were imperceptible before they were born and will become so again when they are dead; they are perceptible only in the intermediate stage. Why then the lamentation?

व्याख्या - Explanation