Bhagavad Gita 2.30

Bhagavad Gita 2.30: Verse 30

देही नित्यमवध्योऽयं देहे सर्वस्य भारत ।
तस्मात्सर्वाणि भूतानि न त्वं शोचितुमर्हसि ॥2.30॥

भावार्थ - Gist

हे अर्जुन! यह आत्मा सबके शरीर में सदा ही अवध्य (जिसका वध नहीं किया जा सके) है। इस कारण सम्पूर्ण प्राणियों के लिए तू शोक करने योग्य नहीं है॥2.30॥

O Arjuna, this soul residing in the bodies of all, can never be slain. Therefore, you should not grieve, for any being.

व्याख्या - Explanation