Bhagavad Gita 2.32: Verse 32
यदृच्छया चोपपन्नां स्वर्गद्वारमपावृतम् ।
सुखिनः क्षत्रियाः पार्थ लभन्ते युद्धमीदृशम् ॥2.32॥
भावार्थ - Gist
हे पार्थ! अपने-आप प्राप्त हुए और खुले हुए स्वर्ग के द्वार रूप इस प्रकार के युद्ध को भाग्यवान क्षत्रिय लोग ही पाते हैं॥2.32॥
This battle which has come to you unsolicited is an open doorway towards heaven, O son of Pratha!. Those royal warriors who achieve such a battle are exceptionally fortunate.

व्याख्या - Explanation