Bhagavad Gita 2.37: Verse 37
हतो वा प्राप्स्यसि स्वर्गं जित्वा वा भोक्ष्यसे महीम् ।
तस्मादुत्तिष्ठ कौन्तेय युद्धाय कृतनिश्चयः ॥2.37॥
भावार्थ - Gist
अगर (युद्ध में तू) मारा जायेगा (तो) (तुझे) स्वर्ग की प्राप्ति होगी (और) अगर (युद्ध में तू) जीत जायेगा (तो) पृथ्वी का राज्य भोगेगा। अतः हे कुन्तीनन्दन ! (तू) युद्ध के लिये निश्चय करके खड़ा हो जा। ॥2.37॥
If you die fighting the battle of righteousness, you will go to heaven; if you live and win the battle, you will enjoy kingship, power and glory upon earth.

व्याख्या - Explanation