Bhagavad Gita 2.52: Verse 52
यदा ते मोहकलिलं बुद्धिर्व्यतितरिष्यति ।
तदा गन्तासि निर्वेदं श्रोतव्यस्य श्रुतस्य च ॥2.52॥
भावार्थ - Gist
जिस काल में तेरी बुद्धि मोहरूपी दलदल को भलीभाँति पार कर जाएगी, उस समय तू सुने हुए और सुनने में आने वाले इस लोक और परलोक संबंधी सभी भोगों से वैराग्य को प्राप्त हो जाएगा॥2.52॥
When your enlightened intelligence has risen above the mire of delusion then you will become indifferent towards all the known and unknown pleasures of this world and the next.

व्याख्या - Explanation