Bhagavad Gita 2.58

Bhagavad Gita 2.58: Verse 58

यदा संहरते चायं कूर्मोऽङ्गनीव सर्वशः ।
इन्द्रियाणीन्द्रियार्थेभ्यस्तस्य प्रज्ञा प्रतिष्ठिता ॥2.58॥

भावार्थ - Gist

और कछुवा सब ओर से अपने अंगों को जैसे समेट लेता है, वैसे ही जब यह पुरुष इन्द्रियों के विषयों से इन्द्रियों को सब प्रकार से हटा लेता है, तब उसकी बुद्धि स्थिर है (ऐसा समझना चाहिए)॥2.58॥

As a tortoise withdraws all his limbs into shell, so when the seeker removes all his senses from the objects of those senses, then his intelligence grows stable.

व्याख्या - Explanation