Bhagavad Gita 2.72

Bhagavad Gita 2.72: Verse 72

एषा ब्राह्मी स्थितिः पार्थ नैनां प्राप्य विमुह्यति ।
स्थित्वास्यामन्तकालेऽपि ब्रह्मनिर्वाणमृच्छति ॥2.72॥

भावार्थ - Gist

हे अर्जुन! यह ब्रह्म को प्राप्त हुए पुरुष की स्थिति है, इसको प्राप्त होकर योगी कभी मोहित नहीं होता और अंतकाल में भी इस ब्राह्मी स्थिति में स्थित होकर ब्रह्मानन्द को प्राप्त हो जाता है॥2.72॥

O Arjuna, such is the state of a God-realized soul. Having attained this state, he overcomes delusion. Being established in this state, even at the hour of death, he attains brahmic bliss (identification with the absolute state).

व्याख्या - Explanation