Bhagavad Gita 3.1,2

Bhagavad Gita 3.1,2: Verse 1,2

अर्जुन उवाच
ज्यायसी चेत्कर्मणस्ते मता बुद्धिर्जनार्दन।
तत्किं कर्मणि घोरे मां नियोजयसि केशव।।3.1।।
व्यामिश्रेणेव वाक्येन बुद्धिं मोहयसीव मे।
तदेकं वद निश्िचत्य येन श्रेयोऽहमाप्नुयाम्।।3.2।।

भावार्थ - Gist

अर्जुन बोले- हे जनार्दन! यदि आपको कर्म की अपेक्षा ज्ञान श्रेष्ठ मान्य है तो फिर हे केशव! मुझे भयंकर कर्म में क्यों लगाते हैं? आप मिले हुए-से वचनों से मेरी बुद्धि को मानो मोहित कर रहे हैं। इसलिए उस एक बात को निश्चित करके कहिए जिससे मैं कल्याण को प्राप्त हो जाऊँ॥3.1,2॥

Arjun spoke – O Janardan ( Krishna )! If you think intelligence ( Knowledge) is superior to action, why then O Keshav ! do you derive me towards monstrous deeds ? My intelligence is getting confused by your conflicting words. Hence, Kindly tell me plainly the one principle (of knowledge or action) which will be most beneficial for me.

व्याख्या - Explanation

अर्जुन का प्रष्न था कि मुझे घोर कर्म में क्यों लगाते हो ? भगवान् श्रीकृष्ण इसका उत्तर कई तरह से देते हैं। उसका सार यही है कि उनका उद्देष्य अर्जुन को घोर कर्म में लगाने का नहीं है, वरन् कर्मों में कर्ता भाव का सम्बन्ध विच्छेद कराना है।

Arjun had enquired of Krishna why do you ask me to be engaged in violent action? Lord Krishna replies to this query in several ways. The gist of His reply is that His object is never to engage Arjun in violent work but it is to make Arjun realize the dissociation of his divine self from the body which performs actions.