Bhagavad Gita 3.16

Bhagavad Gita 3.16: Verse 16

एवं प्रवर्तितं चक्रं नानुवर्तयतीह यः।
अघायुरिन्द्रियारामो मोघं पार्थ स जीवति।।3.16।।

भावार्थ - Gist

हे पार्थ! जो पुरुष इस लोक में इस प्रकार परम्परा से प्रचलित सृष्टिचक्र के अनुकूल नहीं बरतता अर्थात अपने कर्तव्य का पालन नहीं करता, वह इन्द्रियों द्वारा भोगों में रमण करने वाला पापायु पुरुष व्यर्थ ही जीता है॥3.16॥

O Arjun! Man who does not follow the prevalent life cycle in this manner, is a sinner living only for sense pleasures and he lives in vain.

व्याख्या - Explanation

जो मनुष्य कामना, ममता, आसक्ति से युक्त होकर इन्द्रियों के द्वारा भोग भोगता है, उसे यहाँ भोगों में रमण करने वाला कहा गया है। ऐसा मनुष्य जानवर से भी नीचा है, क्योंकि पषु नये पाप नहीं करता, प्रत्युत पहले किये गये पापों का फल भोग कर शुद्धता की ओर जाता है। परन्तु भोगों में रमण करने वाला नये-नये पाप करके पतन की ओर जाता है।

The person who is involved in sense satisfaction due to his desires and attachments has been called as one living for sense enjoyment. Such a person is lower than an animal also because an animal doesn’t add any new sin. After bearing the reactions of old sins he is moving towards purity but the persons involved in sense pleasures is moving downwards from grace.