Bhagavad Gita 3.22

Bhagavad Gita 3.22: Verse 22

न मे पार्थास्ति कर्तव्यं त्रिषु लोकेषु किञ्चन।
नानवाप्तमवाप्तव्यं वर्त एव च कर्मणि।।3.22।।

भावार्थ - Gist

हे अर्जुन! मुझे इन तीनों लोकों में न तो कुछ कर्तव्य है और न कोई भी प्राप्त करने योग्य वस्तु अप्राप्त है, तो भी मैं कर्म में ही बरतता हूँ॥3.22॥

O son of Pratha ! there is no prescribed duty for me in all the three worlds and there is nothing to be obtained which is worth obtaining yet I am engaged in performing duties all the time.

व्याख्या - Explanation

अपने लिये कोई भी कर्तव्य न होने पर भी भगवान् सदैव कर्म में लगे रहते हैं- दूसरों के हित के लिये अवतार लेते हैं।

That’s why he take incarnation for the benefit of others.