Bhagavad Gita 3.3: Verse 3
श्रीभगवानुवाच
लोकेऽस्मिन्द्विविधा निष्ठा पुरा प्रोक्ता मयानघ ।
ज्ञानयोगेन साङ्ख्यानां कर्मयोगेन योगिनाम् ।।3.3।।
भावार्थ : श्रीभगवान बोले- हे निष्पाप! इस लोक में दो प्रकार की निष्ठा (साधन की परिपक्व अवस्था अर्थात पराकाष्ठा का नाम ‘निष्ठा’ है।) मेरे द्वारा पहले कही गई है। उनमें से सांख्य योगियों की निष्ठा तो ज्ञान योग से (माया से उत्पन्न हुए सम्पूर्ण गुण ही गुणों में बरतते हैं, ऐसे समझकर तथा मन, इन्द्रिय और शरीर द्वारा होने वाली सम्पूर्ण क्रियाओं में कर्तापन के अभिमान से रहित होकर सर्वव्यापी सच्चिदानंदघन परमात्मा में एकीभाव से स्थित रहने का नाम ‘ज्ञान योग’ है, इसी को ‘संन्यास’, ‘सांख्ययोग’ आदि नामों से कहा गया है।) और योगियों की निष्ठा कर्मयोग से (फल और आसक्ति को त्यागकर भगवदाज्ञानुसार केवल भगवदर्थ समत्व बुद्धि से कर्म करने का नाम ‘निष्काम कर्मयोग’ है, इसी को ‘समत्वयोग’, ‘बुद्धियोग’, ‘कर्मयोग’, ‘तदर्थकर्म’, ‘मदर्थकर्म’, ‘मत्कर्म’ आदि नामों से कहा गया है।) होती है॥3॥
भावार्थ - Gist
श्रीभगवान् बोले- हे निष्पाप अर्जुन! इस मनुष्यलोक में दो प्रकार से होने वाली निष्ठा मेरे द्वारा पहले कही गयी है। (उनमें) ज्ञानियों की (निष्ठा) ज्ञानयोग से (और) योगियों की (निष्ठा) कर्मयोग से (होती है)। ॥3.3॥
The Lord spoke – O sinless Arjun! I have earlier enumerated two systems of faiths. Of them empirical philosophers (Gyanis) adopt the path of Gyan yoga and those working by maintaining equanimity Karmayogis believe in Karmayog.
व्याख्या - Explanation
यहाँ भगवान् ने दो निष्ठाएँ बताई हैं – सांख्यनिष्ठा (ज्ञान योग) और कर्म योग। ये दोनों निष्ठाएँ लौकिक कही गयी हैं। कर्मयोग में संसार की प्रधानता है और ज्ञानयोग में अक्षर (जीवात्मा) की प्रधानता है।
Krishna has mentioned two principal beliefs to realize self – Gyan Yoga ( or Sankhya yoga) and ‘Karma yoga’ . Analytical study of the nature of spirit and matter is called Gyan yoga ( Sankhya yoga ) and those who study it empirically and then lay down the philosophy are called Gyanis’. Karma yoga and Karmayogis were mentioned earlier in chapter 1.
Both Karma yoga and Gyan yoga are beliefs amenable to intellect and logic. The focus of Karmayoga is on material nature wheareas Gyan yoga focuses mainly on soul (spirit).
Karmyoga begins with renunciation of both attachment and aversion towards any wordly object or person; Gyan yoga commences with accepting through one’s intellect– nothing belongs to me , I don’t need anything and I don’t have to do anything for myself. In Bhaktiyoga ( Devotional service ) every thing is done for the pleasure of Krishna.