Bhagavad Gita 11.8

Bhagavad Gita 11.8: Verse 8

न तु मां शक्यसे द्रष्टुमनेनैव स्वचक्षुषा।
दिव्यं ददामि ते चक्षुः पश्य मे योगमैश्वरम्।।11.8।।

भावार्थ - Gist

परन्तु मुझको तू इन अपने प्राकृत नेत्रों द्वारा देखने में निःसंदेह समर्थ नहीं है, इसी से मैं तुझे दिव्य अर्थात अलौकिक चक्षु देता हूँ, इससे तू मेरी ईश्वरीय योग शक्ति को देख॥8॥

But you cannot see Me (in My divine form) with these mortal eyes of yours. Therefore I grant you divine vision. With these divine eyes, behold My mystic p power and opulence.

व्याख्या - Explanation

तुम्हारे जो चर्मचक्षु हैं, वे केवल प्रकृति के तुच्छ कार्यों को ही देख सकते हैं, इनकी शक्ति बहुत ही सीमित हैं। ये मन, बुद्धि, इन्द्रियों से अतीत मेरे रूप को नहीं देख सकते।

Your mortal eyes are only good for seeing the transient works of nature, their power is extremely limited. They are incapable of perceiving My divine form, which is above and beyond human mind, intellect and senses.