Bhagavad Gita 13.12: Verse 12
ज्ञेयं यत्तत्प्रवक्ष्यामि यज्ज्ञात्वाऽमृतमश्नुते।
अनादिमत्परं ब्रह्म न सत्तन्नासदुच्यते।।13.12।।
भावार्थ - Gist
जो ज्ञेय (पूर्वोक्त ज्ञान से जानने-योग्य) है, उस (परमात्मतत्व) को मैं अच्छी तरह से कहूँगा, जिसको जानकर (मनुष्य) अमरता का अनुभव कर लेता है। (वह ज्ञेय-तत्व) अनादि वाला (और) परम ब्रह्म है। उसको न सत् कहा जा सकता है (और) न असत् ही (कहा जा सकता है)।॥13.12॥
I shall describe fully that which is fit to be known, and by knowing which man experiences immortality. That is the Supreme Divine Entity Who is without a beginning and which cannot be designated as existent or non-existent.
व्याख्या - Explanation