Bhagavad Gita 16.8: Verse 8
असत्यमप्रतिष्ठं ते जगदाहुरनीश्वरम्।
अपरस्परसम्भूतं किमन्यत्कामहैतुकम्।।16.8।।
भावार्थ - Gist
वे आसुरी प्रकृति वाले मनुष्य कहा करते हैं कि जगत् आश्रयरहित, सर्वथा असत्य और बिना ईश्वर के, अपने-आप केवल स्त्री-पुरुष के संयोग से उत्पन्न है, अतएव केवल काम ही इसका कारण है। इसके सिवा और क्या है? ॥16.8॥
They (the persons of demoniac nature) aver that this world is unreal and there is no spiritual basis for its establishment; moreover, there is no superpower controlling it. It has arisen without purpose, out of the lustful union of male –female entities; what other cause is there for its existence?
व्याख्या - Explanation
आस्तिक पुरुषों की धर्म, ईश्वर, पुनर्जन्म आदि में श्रद्धा होती है। परन्तु आसुरी प्रवृत्ति वाले इनको न मानकर ऐसा मानते हैं कि संसार में धर्म-अधर्म, पुण्य-पाप आदि की मर्यादा नहीं है, जगत् का कोई मालिक नहीं है, यहाँ पर पाप-पुण्यों का फल भुगताने वाला कोई नहीं है।
The godly personssssss have faith in religion, God and rebirth. But the persons of demoniac nature do not believe in any spiritual values; they think that this world has no moral standards regarding conduct and misconduct, vice and virtue; no God is there to dispense justice in this world, to ensure that good and evil actions receive their just deserts.