Bhagavad Gita 2.45: Verse 45
त्रैगुण्यविषया वेदा निस्त्रैगुण्यो भवार्जुन ।
निर्द्वन्द्वो नित्यसत्वस्थो निर्योगक्षेम आत्मवान् ॥2.45॥
भावार्थ - Gist
हे अर्जुन! वेद उपर्युक्त प्रकार से तीनों गुणों के कार्य रूप समस्त भोगों एवं उनके साधनों का प्रतिपादन करने वाले हैं, इसलिए तू उन भोगों एवं उनके साधनों में आसक्तिहीन, हर्ष-शोकादि द्वंद्वों से रहित, नित्यवस्तु परमात्मा में स्थित योग (अप्राप्त की प्राप्ति का नाम ‘योग’ है।) क्षेम (प्राप्त वस्तु की रक्षा का नाम ‘क्षेम’ है।) को न चाहने वाला और स्वाधीन अन्तःकरण वाला हो॥2.45॥
Vedas primarily describe the works of three modes of nature. O Arjuna! Rise above these three modes. Let your intelligence be free from conflicting propensities and from anxieties regarding material gain or loss.

व्याख्या - Explanation
वेद केवल तीनों गुणों के कार्यों का ही वर्णन करते हैं, ऐसी बात भी नहीं है, किन्तु उसमें ऐसे अंष भी हैं, जो सकामभाव का वर्णन करते हैं।
Vedas describe only the material qualities is not the complete fact. But they definitely contain the details relating to fruititive actions. Two things to be understood here are –