Bhagavad Gita 10.22

Bhagavad Gita 10.22: Verse 22

वेदानां सामवेदोऽस्मि देवानामस्मि वासवः ।
इंद्रियाणां मनश्चास्मि भूतानामस्मि चेतना ॥10.22॥

भावार्थ - Gist

मैं वेदों में सामवेद हूँ, देवों में इंद्र हूँ, इंद्रियों में मन हूँ और भूत प्राणियों की चेतना अर्थात्‌ जीवन-शक्ति हूँ॥10.22॥

Of the Vedas, I am the Samaveda; I am Vasava (Indra) among the gods; of the senses, I am the mind and of living beings, I am consciousness.

व्याख्या - Explanation